CG News: चोरी करने के उद्देश्य से घुसे चोरों ने गार्ड के साथ की मारपीट, तीन गिरफ्तार

CG News: चोरी करने के उद्देश्य से घुसे चोरों ने गार्ड के साथ की मारपीट, तीन गिरफ्तार

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कथित तौर पर चोरी करने के संदेह में निजी कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने दो लोगों को खंभे से बांधकर उनके साथ मारपीट की । पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ‘साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (एसईसीएल) के खदान क्षेत्र में लोहा चोरी का अपराध स्वीकार करवाने के लिए सुभाष राम सिदार की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने राजेश सिंह राजपूत, गोवर्धन कुमार साहू और अशोक कुमार कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि इस महीने की 17 तारीख को सुभाष राम सिदार अपने एक अन्य साथी हीरा बहादूर के साथ कुसमुण्डा खदान क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा देखने गया था। जब सुभाष और हीरा वापस अपने घर जा रहे थे तब निजी कंपनी के दो सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया और कंपनी के कार्यालय में ले गए।

अलग-अलग खंभों से बांधा
दोनों सुरक्षाकर्मियों ने सुभाष और हीरा को लोहा चोरी का अपराध स्वीकार करने के लिए कहा। उन्होंने जब अपराध स्वीकार नहीं किया तब दोनों को अलग अलग खंभों में बांध दिया गया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में दो अन्य सुरक्षा कर्मी भी वहां पहुंच गए और चारों ने मिलकर दोनों को जमकर पीटा। सुभाष किसी तरह 18 तारीख को पुलिस थाने पहुंचा और निजी सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सोमवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले का एक आरोपी फरार है। पुलिस ने उसकी खोज शुरू कर दी है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password