CG News: जन्मदिन में उत्सव का चढ़ा खुमार तो की हवाई फायरिंग, खुद को लगी गोली, मौत

CG News: The celebration of the birthday was celebrated because of the aerial firing, shot himself, deathCG News: जन्मदिन में उत्सव का चढ़ा खुमार तो की हवाई फायरिंग, खुद को लगी गोली, मौत

CG News: जन्मदिन में उत्सव का चढ़ा खुमार तो की हवाई फायरिंग, खुद को लगी गोली, मौत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अपने जन्मदिन की खुशी में एक युवक ने बंदूक चलाने की कोशिश में युवक ने खुद को गोली मार ली । पुलिस ने युवक की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वैशाली नगर थाना क्षेत्र में 12 बोर बंदूक की गोली से रोहन सिंह की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक रोहन रविवार रात अपने दोस्तों और परिजनों के साथ जन्मदिन मना रहा था। इस दौरान वह खुशी-खुशी में पिता का बंदूक ले आया और उसे चलाने की कोशिश करने लगा। वहीं जब रोहन बंदूक में गोली डाल रहा था तभी अचानक बंदूक चल गई और गोली उसके पेट में जा घुसी।

गंभीर हालद में पहुंचया गया अस्पताल
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने रोहन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा चाहा लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार 12 बोर बंदूक का लाइसेंस रोहन के पिता संजय सिंह के नाम पर है। संजय सिंह निजी सुरक्षाकर्मी का काम करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article