CG News: सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में विचरण कर रहे 11 जंगली हाथियों ने अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच 130 अलकापुरी हाईवे के आसपास अपना डेरा जमाया लिया है। हाथियों के आतंक से उदयपुर मुख्यालय से जुड़ने वाली कई सड़कें बंद हुई।
फसल को पहुंचाया नुकसान
बीती दिनों 14 किसानों के 5 से 6 हेक्टेयर रकबे में लगे धान, मक्का सहित अन्य फसल को नुकसान पहुंचाया। 11 हाथियों के दल में 2 हाथियों का दल समूह से अलग होकर विचरण कर रहा है। लगभग एक सप्ताह से हाथियों के उत्पात मचाने से एक ओर जहां ग्रामीणों में दहशत है, वहीं वन विभाग का अमला हाथियों की निगरानी करते हुए ग्रामीणों को लगातार सतर्क कर रहा है।
खुर्सीपार हत्याकांड में नया मोड़
हाल ही में भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र के आईटीआई मैदान में मारपीट की घटना में घायल युवक की राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने परिजनों को मुआवजा के तौर में एक कलेक्टर दर पर नौकरी और 5 लाख का मुआवजा देने का फैसला किया था।
वहीं अब परिजनों ने प्रशासन का ऑफर ठुकराया दिया है और साथ में ही भिलाई दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ बंद का एलान भी किया है। आक्रोशित परिजनों की मांग का समर्थन करने बीजेपी सामने आई है। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में भी किया परिजनों का साथ देने के लिए अपना समर्थन दिया और कहा- तीजा और गणेश उत्सव को देखते हुए केवल पूजन सामग्री और दवाई की दुकान खुली रहेंगी।
चाकू मार कर हत्या करने वाले 3 फरार आरोपियों गिरफ्तार
राजधानी रायपुर के उरला इलाके में युवक की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्या का मास्टर माइंड आरोपी राजू साहु उर्फ गोलू समेत 3 फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजू साहु उर्फ गोलू , सुनील पाल उर्फ गड्डी और अजय टंडन उर्फ चीची को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी बेमेतरा के बेरला समेत अलग-अलग जिलों से फरार हो गये थे।
बता दें, ये सभी शुक्रवार को अमन बंजारे नामक युवक की हत्या कर फरार हुए थे। पुलिस के जांच के मुताबिक अवैध संबंध के चलते आरोपी गोलू ने चाकू मारकर हत्या की थी उरला थाना क्षेत्र के सतनामीपारा की घटना बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Bhopal Metro: मेट्रो के कोच देर रात पहुंचे भोपाल, कल शुरू होगा ट्रायल रन
Railway News: अब ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह लगाए जाएंगे इकोनॉमी कोच, जानिए कितनी महंगी होगी टिकट?
Parliament House: देश की लोकतंत्रिक यात्रा का साक्षी रहा पुराना संसद भवन, जानिए क्या है इतिहास?