CG News: नक्सल प्रभावित जिले में फिर बढ़ा नक्सलियों का आतंक, बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, दो ग्रामीण घायल

CG News: नक्सल प्रभावित जिले में फिर बढ़ा नक्सलियों का आतंक, बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, दो ग्रामीण घायल

दंतेवाड़ा।छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने आज सुबह बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिससे एक निजी वाहन को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह कुछ ग्रामीण बोलेरो गाड़ी में सवार होकर नारायणपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुबह 7.30 बजे के आस-पास वाहन जब घोटिया गांव के पास पहुंचा तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में वाहन को नुकसान पहुंचा और दो ग्रामीण घायल हो गए। इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी सुरक्षा बलों के साथ घटना स्थल पहुंची और घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस पूरे मामले में दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वहीं क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। जल्द ही हमलावरों का पता लगा लिया जाएगा।

नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण
नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में हाल ही में 11 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया था कि माओवादियों के मलांगिर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय महिला नक्सली रामबती बारसे समेत 11 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया वहीं नक्सली महिला रामबती पर एक लाख रुपए का इनाम था। माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर तथा लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) लूटने, पुलिस दल पर गोलीबारी करने, वाहनों में आगजनी करने और नक्सली नेताओं के लिए बैठक की व्यवस्था करने के आरोप हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password