CG NEWS: आबकारी विभाग के कर्मचारियों के साथ तस्करी कराते थे सीआरपीएफ से बर्खास्त जवान, गिरफ्तार

CG NEWS: आबकारी विभाग के कर्मचारियों के साथ तस्करी कराते थे सीआरपीएफ से बर्खास्त जवान, गिरफ्तारCG NEWS: Soldiers dismissed from CRPF used to smuggle with Excise Department employees, arrested

CG NEWS: आबकारी विभाग के कर्मचारियों के साथ तस्करी कराते थे सीआरपीएफ से बर्खास्त जवान, गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बर्खास्त सिपाही समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंगलवार को शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने रायपुर निवासी गणेश जैन और शेख मुईन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चार लाख रुपए मूल्य की शराब बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी गणेश जैन सीआरपीएफ का बर्खास्त सिपाही है। उसे इस वर्ष अगस्त माह में बिलासपुर जिले में आबकारी विभाग के दल ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेज दिया गया था। कुछ दिन बाद जैन जेल से बाहर आ गया था और फिर तस्करी करने लगा था।

सीआरपीएफ से किया बर्खास्त
उन्होंने बताया कि बिलासपुर में शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद जैन को सीआरपीएफ से बर्खास्त कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को मंगलवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कार से शराब तस्करी होने की शिकायत मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को रवाना किया गया था। बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर दोनों आरोपी को पकड़ लिया और दोनों से पूछताछ की गई। जब पुलिस दल ने कार की तलाशी ली तब उससे आठ पेटी शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया कि शराब की कीमत लगभग चार लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपियों से छह लाख रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article