CG NEWS: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

CG NEWS: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, इन मुद्दों पर होगी चर्चाCG NEWS: Second day of winter session, these issues will be discussed

CG NEWS: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। वहीं प्रश्नकाल के दौरान पंचायत और उच्च शिक्षा से संबंधित मामलों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही पीएम आवास के मकानों के नहीं बनने के मुद्दा पर भी बीजेपी सवाल उठाएगी। वहीं इस सत्र में राजधानी रायपुर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। कांग्रेसी विधायक अमितेश शुक्ला कृषि यंत्र खरीदी का मुद्दा उठाएंगे।

गौरतलब है कि राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें होंगी और सत्र 17 दिसंबर को समाप्त होगा। सत्र के पहले दिन हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों के साथ-साथ विधायक देवव्रत सिंह समेत छह दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई है।
गत आठ दिसंबर को तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मृत्यु हो गई थी।
विधानसभा के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सत्र को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article