CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में आत्मानंद स्कूल की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने प्राचार्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि प्राचार्य आरबी निराला छात्राओं को चॉकलेट देने के बहाने अपने चैंबर में बुलाता था और फिर उन्हें बाहर मिलने के लिए कहता था।
इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। दर्जन भर से ज्यादा शिक्षिकाओं और नाबालिग छात्राओं ने यह आरोप लगाया है। जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद की अपील: मठ और मंदिर ट्रस्टियों से कहा- गैर हिंदुओं से प्रसाद का लेन-देन नहीं करें
प्राचार्य को स्कूल से हटाया गया
आत्मानंद स्कूल (CG News) में शिक्षिकाओं और छात्राओं ने प्राचार्य आरबी निराला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों के मुताबिक, प्राचार्य ने छात्राओं को अपने चैंबर में बुलाकर अश्लील गानों पर डांस कराया और गलत तरीके से छूने का प्रयास किया। इस मामले में प्राचार्य को स्कूल से हटा दिया गया है और कलेक्टर ने उन्हें नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर ने एसडीएम को दिये थे जांच के निर्देश
जिले के कलेक्टर ने छात्राओं और शिक्षिकाओं की शिकायत के बाद एसडीएम को जांच के निर्देश दिये थे। जिसके बाद एसडीएम ने 25 सितंबर को जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा। जिसमें कहा गया कि आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य आरबी निराला के खिलाफ छात्राओं और शिक्षिकाओं के आरोपो की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्राचार्य आरबी निराला को मूल पद पर शासकीय हाईस्कूल गेंडई विकासखंड मनोरा भेजा गया है।
प्राचार्य को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर मांगा जवाब
कलेक्टर ने आरोपी प्राचार्य को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है। कलेक्टर ने नोटिस में कहा है कि जांच प्रतिवेदन और बयानों के आधार स्कूल में कार्यरत महिला कर्मचारियों, शिक्षिकाओं और छात्राओं के साथ अशोभनीय व्यवहार किये जाने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में रुकेंगी ये ट्रेनें, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने किया फैसला