हाइलाइट्स
-
एनएमडीसी कंपनी में 45 पदों पर निकली भर्ती, देशभर से मांगे आवेदन
-
रोस्टर के नियम का पालन किए बगैर की गई भर्ती निरस्त करने की मांग
-
सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर के युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग
-
सीएम को लिखे पत्र में पूर्व में हुई भर्ती में चहेतों को नौकरी देने का आरोप
जगदलपुर। CG News: सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। इस पत्र में केंद्रीय इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एनएमडीसी लिमिडेट ने विभिन्न प्लांट में भर्ती निकाली है,
जगदलपुर: सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, NMDC भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय बेरोजगारों को दे प्राथमिकता#CGNews #Chhattisgarh #nmdc #Jagdalpur pic.twitter.com/ak6f1cCvx4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 29, 2024
जिसमें रोस्टर का पालन नहीं किया गया। (CG News) रोस्टर के पालन के बिना निकाली गई भर्ती को निरस्त करने की मांग भी पत्र में की गई है।
इसके अलावा एनएमडीसी कंपनी में की जा रही भर्ती में स्थानीय रोजगार को प्राथमिकता देकर क्षेत्र के युवाओं को नौकरी दिए जाने की मांग की है।
(CG News) छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष, बस्तर संभाग प्रभारी व पूर्व विधायक राजाराम तोड़ेम का कहना है कि एनएमडीसी लिमिटेड कंपनी ने अपने नगरनार स्थित इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट,
कोक ऑवन, ब्लास्ट फर्नेंस, बाय प्रोडेक्ट प्लांट, ऑक्सीजन प्लांट समेत संयंत्र के अनेक क्षेत्र संचालन के लिए जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर,
समेत 45 पदों के लिए 11 जनवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन भी मांगे हैं।
संबंधित खबर:CG News: पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, एक हजार BGL दागे, 300 बरामद
रोजगार की कमी से झूज रहे युवा
पत्र में सीएम को बताया कि (CG News) एनएमडीसी कंपनी के द्वारा निकाली गई भर्ती में जो शैक्षणिक योग्यता दी गई है, उसके अनुरूप क्षेत्र के आदिवासी कई तरह से योग्य हैं। वे बी टेक, एम टेक की डिग्री लेने के बाद भी स्थायी रोजगार की कमी से जूझ रहे हैं।
ऐसे में उक्त (CG News) कंपनी के द्वारा स्थानीय युवाओं को अनदेखा कर देश के दूसरे राज्यों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इससे बस्तर के स्थानीय बेरोजगारों में आक्रोश है।
संबंधित खबर:CM Visit Bastar: दो दिवसीय दौरे पर जगदलपुर पहुंचे CM विष्णुदेव साय, कई कांग्रेसियों को किया नजर बंद
रोस्टर के अनुरूप नहीं भर्ती
(CG News) छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज का आरोप है कि एनएमडीसी (CG News) कंपनी में पूर्व में भी जो भर्ती की गई है, उसमें यहां काम करने वाले अधिकारियों,
कर्मचारियों के द्वारा अपने चहेतों को ही नौकरी दी है। समाज का आरोप है कि पूर्व की भर्ती प्रक्रिया में रोस्टर का पालन नहीं किया गया है। (CG News) रोस्टर का पालन किए बगैर ही विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती को निरस्त करने की मांग की है।