साय सरकार ने तत्कालीन भूपेश सरकार की एक और योजना को बंद करने का फैसला लिया है…राजीव मितान क्लब योजना के बाद अब छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक भी बंद होने जा रहा है…पिछले साल ओलिंपिक की शुरुआत हरेली के दिन यानी 17 जुलाई को भूपेश सरकार ने की थी…इस बार साय सरकार ने इसके लिए बजट शून्य कर दिया है…खेल एवं युवक कल्याण विभाग की मानें तो नई सरकार में छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत होने जा रही है…इसके तहत पारंपरिक खेलाें को बढ़ावा भी दिया जाएगा, लेकिन यह छत्तीसगढ़ ओलिंपिक से थोड़े बदले फार्मेट में होगा…इसमें जो जिले जिस खेल की मांग करेंगे, वहां उन खेलाें का आयोजन होगा…यह निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि बस्तर के पारंपिक खेल अलग होते हैं और सरगुजा के अलग। अब विभाग सभी जिलों से डिमांड मंगाने जा रहा है, इसके बाद पारंपरिक खेलों का नया फार्मेट तैयार होगा…
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में होगा बड़ा बदलाव: नए जिला और ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जल्द हो सकती है जारी, पढ़ें पूरी खबर
Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों से संबंधित सूची को दिल्ली में अंतिम...