पूर्व मंत्री शिव डहरिया इस बयान के ज़रिए एक बार फिर सुर्खियों में हैं..उन्होंने रायपुर दक्षिण उपचुनाव पर शांत सियासत को गरमा दिया है.. रायपुर दक्षिण सीट प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में शुमार रही है.. बीते 8 चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने अपराजेय योद्धा के रूप में अपनी पहचान बनाई.. उनके सामने कांग्रेस के सभी दावेदार परास्त हुए.. पहली बार उनकी गैरमौजूदगी में रायपुर दक्षिण में उपचुनाव होने जा रहा है..लिहाज़ा, बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों दलों के दावेदारों की बांछें खिली हैं..इसी बीच कांग्रेस अपने पक्ष में माहौल बनाने बयानबाज़ी कर रही है..शिव डहरिया ने एक बार फिर बृजमोहन से बातचीत की बात कही..लेकिन ये पहला मौका नहीं है..
MP Politics: मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया…Digvijaya Singh पर Scindia का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
ग्वालियर : ग्वालियट दिग्विजय सिंह को सिंधिया का करारा जवाब परिवहन विभाग में हुए घोटाले पर जबरन नाम घसीटे जाने...