CG News: रायपुर में जल्द खुलेगी नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे आधारशिला

छत्तीसगढ़ को बहुत जल्द ही नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का तोहफा मिलने वाला है। गृह मंत्री अमिति शाह अपने दो दिवसीय दौरे में विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।

CG News

हाईलाइट्स: 

  • रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौर पर  22-23 जून को छत्तसीगढ़ आएंगे।

CG News: छत्तीसगढ़ को जल्द ही एक नई शैक्षणिक सुविधा मिलने जा रही है, क्योंकि नवा रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) की स्थापना की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान इस विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।

भवने बनने से पहले ही शुरू होगी पढ़ाई 

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि इस यूनिवर्सिटी के लिए 40 एकड़ जमीन आवंटित की जा चुकी है और इसके निर्माण में लगभग ₹350 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। खास बात यह है कि भवन के पूरी तरह बनने से पहले ही 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए एक अस्थायी कैंपस भी तैयार कर लिया गया है, जिसका उद्घाटन भी गृह मंत्री द्वारा किया जाएगा।

फॉरेंसिक साइंस, अपराध जांच और न्यायिक विज्ञान को मिलेगा बढ़ावा

छत्तीसगढ़ में इस संस्थान की स्थापना से फॉरेंसिक साइंस, अपराध जांच और न्यायिक विज्ञान जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। यह विश्वविद्यालय स्थानीय छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही कानून व्यवस्था से संबंधित अनुसंधान कार्यों में भी अहम योगदान देगा।

गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय दौरा 

इसके अलावा, गृह मंत्री अपने दौरे के दौरान प्रशासनिक बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे। साथ ही, बस्तर में सुरक्षा बलों के जवानों से मिलेंगे और नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपंजे के परिवार से भी भेंट करेंगे।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

CG News: 300 करोड़ की जैतुसाव मठ के जमीनी विवाद में बड़ा फैसला, संभागायुक्त ने महंत आशीष तिवारी का नामातरण किया रद्द

CG News

CG News: रायपुर स्थित श्री ठाकुर रामचंद्र स्वामी मंदिर, जैतुसाव मठ की 300 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article