CG News : नए आईएएस के पोस्टिंग ऑर्डर जारी

रायपुर। CG News : प्रदेश में 2022 बैच के ट्रेनी आईएएस की पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश में नम्रता चौबे के लिए सहायक कलेक्टर बलोदा बाजार भाटापारा, प्रखर चंद्राकर के लिए सहायक कलेक्टर कांकेर, युवराज मरमट के लिए सहायक कलेक्टर रायगढ़ नियुक्त किया गया है।

CG News : नए आईएएस के पोस्टिंग ऑर्डर जारी

रायपुर। CG News : प्रदेश में 2022 बैच के ट्रेनी आईएएस की पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश में नम्रता चौबे के लिए सहायक कलेक्टर बलोदा बाजार भाटापारा, प्रखर चंद्राकर के लिए सहायक कलेक्टर कांकेर, युवराज मरमट के लिए सहायक कलेक्टर रायगढ़ नियुक्त किया गया है।

[caption id="attachment_206337" align="alignnone" width="395"]CG-News-Posting-order-IAS नए आईएएस के पोस्टिंग ऑर्डर जारी[/caption]

इन तीनों ट्रेनी IAS अफसरों की फील्ड पोस्टिंग के आदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है। बता दें कि इन नए आईएएस मसूरी के लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में अपनी पहली ट्रेनिंग पूरी की है। इस ट्रेनिंग के बाद इन तीनों आईएएस के लिए पदस्थापना दी गई है। दिए गए जिलों में पहुंचकर यह आईएएस पदभार ग्रहण करेंगे।

सीजी में IAS के पद भी बढ़ाए गए

बता दें कि छत्तीसगढ़ में IAS के पद भी बढ़ाए गए हैं। फरवरी 2023 इस संबंध में राजपत्र में प्रकाशन किया गया है, जिसके तहत अब प्रदेश में IAS के कुल पद 202 होंगे। यहां बता दें कि 7 साल बाद प्रदेश में IAS की संख्या बढ़ाई गई है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में 178 IAS के पद थे। अब नए कैडर रिव्यू में कलेक्टर के 29 पद मिले हैं। वहीं 2016 में आईएएस के 15 पद बढ़ाए गए थे, जिसके बाद संख्या 163 से 178 हो गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article