छत्तीसगढ़ सरकार ने डाक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलकर शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना कर दिया है… इसका आदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया है। प्रदेश में योजना का नाम बदलने पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इसे खूबचंद बघेल का अनादर बताया है… वहीं बीजेपी का कहना है कि नाम बदलने की परिपाटी कांग्रेस की रही है। आयुष्मान योजना का नाम कांगेस ने बदला था… कांग्रेस का कहना है कि… यह लोकतंत्र के लिए स्वस्थ परंपरा नहीं है। यदि सरकार नए सिरे से कुछ योजना चालू करती हैं तो उसे अपने हिसाब से नाम रखें। पहले से संचालित कार्यक्रम योजना का नाम बदलना सही नहीं है…यह परंपरा अच्छी नहीं है।
BJP Jila Adhyaksh: BJP की सूची में ये नाम, नए चेहरों को मौका !
भोपाल: आज जारी होगी बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची, दिल्ली में मंथन के बाद नाम हुए फाइनल, एक साथ पूरी सूची...