रायपुर। CG News: 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स को संबोधित किया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के 18 से 25 वर्ष के युवा भी इस कार्यक्रम से जुड़े। युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप उस दौर के युवा हैं, जब अमृत काल चल रहा है।
आपका एक (CG News) वोट अलगे 25 साल में देश का भविष्य तय करेगा। 18 से 25 साल की उम्र ही ऐसी होती है, जिस उम्र के युवा जिसमें कई संभावनाएं और सपने होते हैं।
इन्ही युवाओं के सपने मेरा संकल्प है। इन्ही संकल्पों के साथ हमें आगे बढ़ना हैं। हमारे देश का भविष्य तय करना हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय (CG News) मतदाता दिवस के मौके पर रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरुवार को नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम साय ने युवाओं को संबोधित किया। आयोजन में सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने लाइव जुड़कर 18 से 25 साल के नव (CG News) मतदाताओं व युवाओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा आपको अगले 25 साल में अपना और देश का भविष्य तय करना है। स्थानीय, जिले, प्रदेश और देश के स्तर के होने वाले चुनाव होंगे तो आपकी जिम्मेदारी बड़ी होगी।
CM Vishnu Deo Sai Live: रायपुर के गोदावरी सेवा सदन में सीएम विष्णुदेव साय नमो नव मतदाता सम्मेलन में हुए शामिल
.@vishnudsai#CMVishnuDeoSai #raipur #chhattisgarh #CGNews #Godavarisevasadan #namonewvoter #conference #live pic.twitter.com/6tTFrKn6fW— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 25, 2024
आप पर विकसित देश बनाने की जिम्मेदारी
पीएम मोदी ने कहा- आजादी से पहले यानी जिस तरह 1947 से 25 साल पहले युवाओं पर देश को आजाद कराने का दारोमदार था।
उसी तरह 2047 तक यानी अगले 25 सालों में आप पर भारत को विकसित देश बनाने की जिम्मेदारी है।
आज के भारत में आपका नाम स्वर्णाक्षरों में कैसे लिखा जाए, ये आपको तय करना हैं।
संबंधित खबर:PM Modi Visit Tamil Nadu: पीएम मोदी तमिलनाडु के अरिचल मुनाई पहुंचे, समुद्री तट पर चढ़ाए फूल
बड़ा माध्यम मतदान भी…
पीएम ने कहा कि हमारी गति, दिशा, अप्रोच कैसी होगी, ये आप तय करेंगे। इसका एक बड़ा माध्यम मतदान ही होगा।
उन्होंने कहा कि भारत का भाग्य उज्ज्वल बनाने वोट जरूर दें। आपका एक वोट और भारत के विकास की दिशा आपस में जुड़े हैं।
आपका एक (CG News) वोट भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा। आपका एक वोट भारत में डिजिटल क्रांति को एक और ऊर्जा देगा।
आपका एक वोट दुनिया में बढ़ाएगा साख
पीएम ने कहा कि आपका एक वोट भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा। आपका एक वोट, डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा।
आपका एक (CG News) वोट, भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा। आपका एक वोट, भारत में पहला पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट बनाएगा। आपका एक वोट, दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा।
बहुमत की सरकार लेती है कठोर निर्णय
पीएम ने कहा कि आपके एक (CG News) वोट से निर्धारित होता है देश का भविष्य। जब देश में बहुमत की सरकार आती है तो वह कई कठोर निर्णय लेती है।
जिससे देश का भविष्य और विकास तय होता है। उन्होंने इस दौरान धारा 370 का भी जिक्र किया।
बदलावों के बीच नई जिम्मेदारी
पीएम मोदी ने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है।
इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। ये जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में भागीदारी की है।
पहले सोना गिरवी रखना पड़ता था…
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत की साख एक नई ऊंचाई पर है। आज भारत के पासपोर्ट को बहुत गर्व के साथ दुनिया में देखा जाता है। ये (CG News) युवाओं के लिए बहुत बड़ा अवसर है। इस वजह से बीते वर्षों में भारत में रिकॉर्ड FDI आया है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी आज रिकॉर्ड स्तर पर है। उन्होंने कहा कि पहले कभी सोना गिरवी रखना पड़ता था। लेकिन आज स्थिति दूसरी है। देश तरक्की कर रहा है।