CG NEWS: प्रदेश में फिर मिलेगा लोगों को रोजगार, 25अगस्त तक पूरी होगी शिक्षक ज्वाइनिंग प्रक्रिया

CG NEWS: प्रदेश में फिर मिलेगा लोगों को रोजगार, 25अगस्त तक पूरी होगी शिक्षक ज्वाइनिंग प्रक्रियाCG NEWS: People will get employment again in the state, teacher joining process will be completed by August 25

CG NEWS: प्रदेश में फिर मिलेगा लोगों को रोजगार, 25अगस्त तक पूरी होगी शिक्षक ज्वाइनिंग प्रक्रिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 2 सालों से शिक्षक ज्वाइनिंग प्रक्रिया का इंतजार कर रहे लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार ने 25अगस्त तक सभी शिक्षकों की पोस्टिंग और ज्वाइनिंग की प्रक्रिया पूरी करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से 14 हजार 580 पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती के आदेश भेजे गए हैं।

दरअसल पिछले दो सालों से शिक्षकों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया रूकी हुई थी। इन पदों पर शिक्षकों की भर्ती तो हो चुकी थी लेकिन कोरोना महामारी के दौरान ज्वाइनिंग और पोस्टिंग की प्रक्रिया रूकी हुई थी। जिसे लेकर चयनित उम्मीदवार लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि अब कोरोना मामलों में कमी आने के बाद जहां स्कूलों को खोल दिया गया है। वहीं अब शिक्षकों की पोस्टिंग और ज्वाइनिंग की प्रक्रिया पूरी करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

इस जगह होगी पोस्टि
जारी किए आदेश के मुताबिक पोस्टिंग को उन जगहों पर प्राथमिकता दी जाएगी जहां कोई शिक्षक न हो या किसी जिले में नए स्कूल की शुरूआत की गई हो। इसके साथ ही दिव्यांग और महिला शिक्षकों को सुविधाजनक स्थान में पदस्थ करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सरगुजा कमिश्नर को जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरी करने के निर्देश भी दिए गए है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article