CG NEWS: जिले में जंगली हाथी के आतंक से एक व्यक्ति की मौत, अब तक 11 लोग हुए शिकार

CG NEWS: जिले में जंगली हाथी के आतंक से एक व्यक्ति की मौत, अब तक 11 लोग हुए शिकारCG NEWS: One person died due to the terror of wild elephant in the district, so far 11 people have been victimized

CG NEWS: जिले में जंगली हाथी के आतंक से एक व्यक्ति की मौत, अब तक 11 लोग हुए शिकार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार को एक जंगली हाथी ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। वन विभाग अधिकारी के मुताबिक सितंबर में अब तक 11 लोगों की इस तरह से हाथियों के हमले में मौत हो चुकी है। अधिकारी के मुताबिक यह घटना प्रतापपुर वन क्षेत्र के बड़मा गांव में तड़के करीब दो बजे हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गांव में लोकनृत्य का एक कार्यक्रम चल रहा था और उसे देखने के बाद पीड़ित व्यक्ति वीरसाईं पैकरा अपने गांव की एक बालिका को उसके घर छोड़ने जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक वह दोनों एक जंगली हाथी के आमने-सामने आ गए, जिसके बाद बालिका वहां से बच निकलने में सफल रही, जबकि हाथी ने वीरसाईं को पकड़ लिया और उसे कुचल कर मार डाला।

मृतक के परिजनों को तात्तकालिक सहायता
इस घटना के तुरंत बाद वन विभाग अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की गई, जबकि शेष मुआवजा आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने पर वितरित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में इस महीने अब तक हाथियों के हमले में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2018 से 2020 के बीच छत्तीसगढ़ में हाथियों के हमले में 204 लोग मारे गए जबकि इसी अवधि में राज्य में 45 हाथियों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article