CG NEWS: प्रदेश में अब सेकंड डोज के लिए नहीं करवाना होगा रजिस्ट्रेशन,इस तरह लगेगा टीका

CG NEWS: प्रदेश में अब सेकंड डोज के लिए नहीं करवाना होगा रजिस्ट्रेशन,इस तरह लगेगा टीका

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब टीकाकरण और भी आसान हो गया है। प्रदेश में अब सीजी टीका एप के जरिए सेंकड डोज लगवाना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य नहीं होगा। सेकंड डोज की तारीख आने पर अब सीधे टीकाकरण सेंटर जाकर टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपका आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। बता दें कि प्रदेश पिछले दिनों वैक्सीन की भारी किल्लत से झूजा था। जिस कारण प्रदेश में अब तक 11.71 लाख लोगों का डेटा कोविन एप पर अपलोड नहीं हो पाया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग मुताबिक जल्द ही डेटा अपलोड किया जाएगा।

बीते 24 घंटों में मिले कोरोना के इतने मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार अस्थिरता देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कभी आंकड़े डराने वाले होते हैं। तो कभी आंकड़ों में तेजी से कमी देखने को मिलने लगती है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना की रफ्तार में फिर तेजी आई है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 98 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,03,537 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 33 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक 10,03,537 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,88,483 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं और राज्य में 1509 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं राज्य में वायरस से संक्रमित 13,545 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article