CG News: रायपुर से राहत की खबर, फिर तेज होगा टीकाकरण, वैक्सीन की पहुंची एक लाख डोज

CG News: रायपुर से राहत की खबर, फिर तेज होगा टीकाकरण, वैक्सीन की पहुंची एक लाख डोजCG News: News of relief from Raipur, vaccination will intensify again, one lakh doses of vaccine reached

CG News: रायपुर से राहत की खबर, फिर तेज होगा टीकाकरण, वैक्सीन की पहुंची एक लाख डोज

रायपुर। छत्तीसगढ़ पिछले कई दिनों से भारी वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा वैक्सीन की कमी राजधानी रायपुर में देखी गई है। हालांकि कई दिनों बाद आज रायपुर से राहत की खबर सामने आई है, यहां कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची है। जानकारी के अनुसार यहां वैक्सीन के कुल 20 बॉक्स पहुंचे हैं जिसमें कोवैक्सीन के 1 लाख डोज रायपुर को मिले हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से रायपुल में वैक्सीन की भारी किल्लत देखी जा रही है। वैक्सीन की कमी के कारण राजधानी के कई जिलों में वैक्सीनेशन प्रभावित हुआ है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें आई है। हालांकि अब 1 लाख वैक्सीन राजधानी में पहुंचने से फिर से टीकाकरण में तेजी आएगी।

प्रदेश में मिले इतने नए मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार अस्थिरता देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कभी आंकड़े डराने वाले होते हैं। तो कभी आंकड़ों में तेजी से कमी देखने को मिलने लगती है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 142 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,02,600 हो गई है। वहीं मंगलवार को 53 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए है। वहीं बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article