CG News: सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, तीन महिला नक्सली ढेर

CG News: सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, तीन महिला नक्सली ढेरCG News: Naxalites encounter with security forces, three women Naxalites killed

CG News: सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, तीन महिला नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान तीन महिला नक्सली मारी गईं जिन पर कुल 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रविवार शाम करीब छह बजे कातेकल्याण पुलिस थाने के अंतर्गत अदवाल और कुंजेरात गांवों के बीच जंगल में तब हुई जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन महिला नक्सलियों के शव मिले हैं। पल्लव ने बताया कि मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान राजे मुचकी, गीता मरकाम और ज्योति उर्फ भीमे नुप्पो के तौर पर की गई है। तीनों कातेकल्याण एरिया कमेटी ऑफ माओइस्ट की सक्रिय सदस्य थीं।

पांच लाख का था इनाम
तीनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना स्थल से एक 12 बोर की बंदूक, दो देसी रिवाल्वर, एक मज्जल लोडिंग गन, दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), तार, दवाएं, माओवादी साहित्य और दैनिक इस्तेमाल की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article