CG NEWS: जिले में नक्सली ने पत्नी के साथ खुद को किया पुलिस के हवाले, 8 लाख का था इनाम

CG NEWS: जिले में नक्सली ने पत्नी के साथ खुद को किया पुलिस के हवाले, 8 लाख का था इनामCG NEWS: Naxalites along with wife handed themselves over to police in district, reward of 8 lakhs

CG NEWS: जिले में नक्सली ने पत्नी के साथ खुद को किया पुलिस के हवाले, 8 लाख का था इनाम

सुकमा।  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में से एक सुकमा में एक इनामी नक्सली ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक नक्ली कमांडर मड़कम आयता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एसपी सुनिल शर्मा और एएसपी अंजनेय वार्ष्णेय के सामने खुद को सरेंडर किया है। बता दें कि नक्सली कमांडर मड़कम आयता पर 8 लाख का इनाम था। इन दोनों ही नक्सली दंपत्ति ने कई बड़ी वक्सली घटनाओं को भी अंजाम दिया था।

8 लाख का था इनाम
जानकारी के मुताबिक नक्सली कमांडर मड़कम आयता पर 8 लाख का इनाम था। वहीं मड़कम की पत्नी करेलापाल एरिया के डिप्टी कमांडर की जिम्मेदारी देख रही थी। दोनों के खिलाफ पिछले कई सालों से शहर के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज थे। वहीं आज मंगलवार को दोनों ही नक्सलियों ने आतंकवाद का साथ छोड़ते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस ने भी दोनों दंपत्ति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article