CG News: मवेशी ले जाने पर भीड़ ने 3 लोगों को जमकर पीटा; बदमाशों ने 2 युवकों को नदी में फेंका, चट्टान से टकराकर हुई मौत

CG News: मवेशी ले जाने पर भीड़ ने 3 लोगों को जमकर पीटा; बदमाशों ने 2 युवकों को नदी में फेंका, चट्टान से टकराकर हुई मौत

CG News: मवेशी ले जाने पर भीड़ ने 3 लोगों को जमकर पीटा; बदमाशों ने 2 युवकों को नदी में फेंका, चट्टान से टकराकर हुई मौत

CG News:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे आरंग में मॉब लिचिंग का मामला सामने आया है. जहां भीड़ ने मवेशी ले जा रहे तीन लोगों पर हमला कर दिया. घटना में दो युवकों की मौत हो गई है.

तो वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों ट्रक सवार युवक यूपी के सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

मिली जानकारी (CG News) के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को 3 लोग ट्रक में आरंग थाना इलाके से मवेशी भरकर ले जा रहे थे.

तभी 10 से 12 लड़कों ने उनका पीछा कर ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया. इसके बाद लड़को के भीड़ ने तीनों युवकों को घेरकर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी.

   चांद मियां और गुड्डू खान की हुई मौत

publive-image

बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों को सूचना मिली कि एक ट्रक में मवेशी भरकर 3 लोग उसकी तस्करी कर रहे हैं. इसके बाद युवकों ने ट्रक का पीछा किया. ट्रक दुर्ग पासिंग का था.

लड़कों ने महानदी पुल के ऊपर ट्रक पहुंचते ही उसे ओवरटेक कर घेर लिया. ट्रक में चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान नाम के युवक सवार थे. लड़कों की भीड़ ने तीनों की जमकर पिटाई की.

घटना में चांद मियां और गुड्डू खान की मौत हो गई है, तो वहीं सद्दाम खान बुरी तरह घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

   मौत के पीछे दो थ्योरी

फिलहाल अभी मौत की असल वजह सामने नहीं आई है. लेकिन मौत होने के पीछे दो कारण बताए जा रहे हैं. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, इन लड़कों ने गौ-तस्करी का आरोप लगाते हुए तीनों को पीटना शुरू कर दिया.

बदमाशों ने चांद मियां और गुड्डू खान को पीटकर उन्हें पुल से नीचे फेंक दिया. इसके साथ ही बदमाशों की मारपीट से डरकर चांद मियां और गुड्डू खान महानदी में कूद गए. जहां चट्टान से टकराकर उनकी मौत हो गई.

   सद्दाम खान से बात करने की कोशिश कर रही पुलिस

आपको बता दें कि इन घायल युवकों में से एक युवक की लाश महानदी में मिली. तो वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

फिलहाल दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह सामने आ पाएगी. पुलिस इस मामले में अस्पताल में भर्ती सद्दाम खान से बात करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घायल के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: CG Monsoon Update 2024: बस इतने घंटे में दस्‍तक देगा मानसून! छत्‍तीसगढ़ के इस इलाके से शुरू होगी झमाझम बारिश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article