CG News: MLA रिकेश सेन तीज उपवास रखने वाली बहनों को फ्री में दे रहे 20 हजार किलो करेला

CG News: MLA रिकेश सेन तीज उपवास रखने वाली बहनों को फ्री में दे रहे 20 हजार किलो करेला

दुर्ग: विधायक रिकेश सेन का एक और सराहनीय कार्य, महिलाओं को फ्री में दे रहे 20 हजार किलो “करेला”. तीज उपवास रखने वाली बहनों के लिए मंगवाएं करेले, तीज से एक दिन पहले करू भात खाने की है प्रथा, विधायक ने तीज उपवास रखने वाली बहनों को दी बधाई. 'पूरे विधानसभा को करु भात खिलाना मुश्किल', 'इसलिए बहनों तक करेला पहुंचा रहा', आज करुभात खाकर महिलाएं रखेंगी उपवास.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article