CG News : CGPSC भर्ती घोटाले में बड़ा खुलासा! पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी पर आरोप, CBI ने लिया एक्शन

CG News : CGPSC भर्ती घोटाले में बड़ा खुलासा! पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी पर आरोप, CBI ने लिया एक्शन

CGPSC भर्ती घोटाले में CBI की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है.. CBI द्वारा 29 सितंबर को दाखिल की गई लगभग 2000 पन्नों की चार्जशीट में यह सामने आया है कि CGPSC की 2021 में प्रस्तावित परीक्षा का प्रश्न पत्र वर्ष 2020 में ही लीक कर दिया गया था...इस मामले में बीते शुक्रवार CBI ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था...जिनमें PSC की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, पूर्व सचिव और सेवानिवृत्त IAS अधिकारी जीवनलाल ध्रुव, उनके बेटे सुमित ध्रुव, निशा कोसले और दीपा आदिल शामिल हैं... चार्जशीट के अनुसार, प्रश्न पत्र को आरती वासनिक ने उस समय के सचिव जीवनलाल ध्रुव के माध्यम से लीक करवाया था..रिपोर्ट के मुताबिक, टामन सिंह के भतीजे और दत्तक पुत्र नीतेश सोनवानी और उनकी बहू निशा कोसले मुख्य इंटरव्यू में शामिल ही नहीं हुए थे....फिर भी उनका नाम चयन सूची में शामिल किया गया... यह जानकारी PSC के दस्तावेजों की जांच में सामने आई है... साथ ही, इंटरव्यू पैनल में खुद चेयरमैन टामन सिंह मौजूद थे...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article