छत्तीसगढ़ में 2019 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया. जगदलपुर में सफीरा साहू महापौर चुनी गईं. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा और सफीरा ने कमल का दामन थाम लिया. महापौर के बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेसियों के हाथ से निगम की सत्ता चली गई. विपक्ष में बैठी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के लिए कमरे के आवंटन को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं. कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर को अल्टीमेटम देकर कहा है कि अगर 48 घंटे के भीतर कमरे का निर्णय नहीं हुआ तो वो निगम दफ्तर के दोनों मुख्य दरवाजों में तालाबंदी कर देंगे.