CG News: कोरना के बीच जिले में इस बीमारी का बढ़ा खतरा, 40 से ज्यादा लोग संक्रमित

CG News: कोरना के बीच जिले में इस बीमारी का बढ़ा खतरा, 40 से ज्यादा लोग संक्रमितCG News: In the midst of Korna, there is an increased risk of this disease in the district, more than 40 people infected

CG News: कोरना के बीच जिले में इस बीमारी का बढ़ा खतरा, 40 से ज्यादा लोग संक्रमित

धमतरी। छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना का खतरा थमा नहीं था कि अब नई मुसीबत मडंराने लगी है। दरअसल प्रदेश के धमतरी जिले के वीर्ड 3 औ 4 में चिकन पॉक्स फैला रहा है जिसकी चपेट में 40 से ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग आ चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम बदलने के कारण चिकन पॉक्स का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।

14 मरीजों की मौत
प्रदेश में 2 फरवरी को कोरोना के 2764 मामले सामने आए हैं। वहीं 2437 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article