CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान एक पुराना किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वह 1990 में विधायक बने थे, तब एक साधु जैसे दिखने वाले व्यक्ति ने उनके पास आकर एक पुराना राजस्व मामला उठाया। वह व्यक्ति 1964 से इस मामले को लेकर राजस्व कार्यालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसे अपने मामले की सारी जानकारी याद थी। मुख्यमंत्री ने उस व्यक्ति को अपनी गाड़ी से एसडीएम कार्यालय ले जाकर उसका मामला हल करवाया।