Advertisment

CG News: चुनावी नतीजे पर 'NOTA' का प्रभाव, इस विधानसभा में हार-जीत के अंतर से अधिक पड़े थे 'नोटा' वोट

CG News: चुनाव आयोग ने जनता को बेहतर प्रत्याशी नहीं मिलने पर नोटा दबाने का ऑप्शन दिया हुआ है। इसका असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिलता है।

author-image
Bansal news
CG News: चुनावी नतीजे पर 'NOTA' का प्रभाव, इस विधानसभा में हार-जीत के अंतर से अधिक पड़े थे 'नोटा' वोट

रायपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट।

CG News: चुनाव आयोग ने जनता को बेहतर प्रत्याशी नहीं मिलने पर नोटा दबाने का ऑप्शन दिया हुआ है। बीते चुनावों की अगर बात की जाए तो प्रदेशभर के सभी 90 विधानसभा चुनाव में लगभग 2 लाख लोगों ने प्रत्याशियों को रिजेक्ट कर दिया है। इसका असर कई बार विधानसभा चुनाव में देखने को मिलता है।

Advertisment

कई विधानसभा सीटों में हार-जीत के अंतर से ज्यादा नोटा का वोट होता है। लेकिन क्या यह नोटा हार-जीत पर सीधा प्रभाव डाल रहा है, देखिए यह रिपोर्ट

नोटा को लेकर चर्चा जारी

छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही एक चर्चा नोटा को लेकर भी होने लगी है। राजनीतिक दल यदि मतदाताओं को साध नहीं पाते है तो सत्ता की कुर्सी खिसक जाती है। वहीं नाराज मतदाता जमकर नोटा का प्रयोग भी करते है।

2 लाख से अधिक लोगों ने किया था नोटा पसंद

2018 के विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2 लाख 82 हजार 738 लोंगो ने नोटा का विकल्प चुना था। हालांकि नोटा को लेकर 2023 विधानसभा चुनाव में भी चर्चा होने लगी है।

Advertisment

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। कई बार हार-जीत का फैसला से ज्यादा नोटा को वोट पड़ता है। नोटा को बंद कर देना चाहिए।

2018 में दंतेवाड़ा सीट पर पड़े थे सबसे ज्यादा नोटा वोट

2018 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा नोटा का प्रयोग दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर किया गया। दंतेवाड़ा विधानसभा में क्षेत्र की जनता ने 9 हजार 929 वोट नोटा को दिया है। जबकि दंतेवाड़ा विधानसभा सीट में हार जीत का अंतर महज 2 हजार 172 वोटों का रहा है।

ऐसी ही स्थिति प्रदेश के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी देखने को मिली है। हालांकि बीजेपी भी यह मानती है कि नोटा को लेकर विचार करना चाहिए। नोटा को लेकर बीजेपी मीडिया विभाग के केंद्रीय संयोजक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा सभी लोग जाए वोट करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा वोट प्रतिशत आये इसलिए नोटा लाया गया।

Advertisment

राजनीतिक दलों की सोच होती है कि उनकी प्रति रुझान क्यों नही आ रहा हैं नोटा में क्यों जा रहा है। राजनीतिक दलों को एक प्रकार की प्रेरणा मिल रही है नोटा से आप कुछ बेहतर करें ताकि जो वोट पड़ने जा रहे हैं वो नोटा न पड़कर पार्टी के पक्ष में पड़े।

2018 विधानसभा चुनाव में नोटा को मिला वोट

- दंतेवाड़ा में 9929 लोंगो ने नोटा में वोट किया था।
- चित्रकोट में 9824 लोगों ने नोटा को वोट किया था।
- सामरी में 6250
- प्रतापपुर में 5741
- बिन्द्रानवागढ़ में 5515
- गुण्डरदेही में 5014
-सबसे कम खल्लारी सामान्य सीट में 499 नोटा वोट पड़े थे।

चुनाव में कितना अहम किरदार निभाएगा नोटा

विधानसभा चुनाव में कई बार नोटा निर्णायक भूमिका में होती है। कई बार हार जीत से ज्यादा वोट नोटा पर पड़ता है। ऐसी स्थिति में वह वोट कोई काम का भी नहीं होता है। लेकिन जनता अपने मन की बात राजनीतिक दलों तक जरूर पहुंचा देती है।

Advertisment

अब देखना होगा की इस बार 2023 विधानसभा चुनाव में नोटा कितना अहम किरदार निभाता है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर है।

ये भी पढ़ें:

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर कल महिलाएं करेंगी 16 श्रृंगार, जानें कौन-कौन से श्रृंगार हैं इसमें शामिल

Viral Video: जब धोनी ने बांग्लादेश टीम को बनाया था उल्लू, शेयर की पूरी बात, देखें वीडियो

Chanakya Niti: ऑफिस में चापलूसी करने वाले नहीं बल्कि ऐसे लोग होते हैं सबके चहेते

Gujarat First Heritage Train: पीएम मोदी ने पहली हैरिटेज ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, पर्यटकों को मिलेगा फायदा

Gujarat First Heritage Train: पीएम मोदी ने पहली हैरिटेज ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, पर्यटकों को मिलेगा फायदा

CG News, CG Election Nota, Nota Vote, Chattisgarh Election 2023, Chattisgarh Vidhan Sabha Chunav, Chattisgarh Assembly Elections, सीजी न्यूज, सीजी चुनाव नोटा, नोटा वोट, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

CG news Chattisgarh Election 2023 NOTA Vote CG Election Nota Chattisgarh Assembly Elections Chattisgarh Vidhan Sabha Chunav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें