CG News: बीजापुर जिले में IED विस्फोट, एक जवान घायल

CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाये गये ‘इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IED) में शुक्रवार को विस्फोट हो गया...

CG News: बीजापुर जिले में IED विस्फोट, एक जवान घायल

CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाये गये ‘इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IED) में शुक्रवार को विस्फोट हो गया, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गश्तके दौरान हुए घायल

अधिकारी के मुताबिक, यह घटना हीरोली गांव और कावड़गांव के बीच उस समय हुई, जब डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक विशिष्ट इकाई ‘कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) के जवान गश्त पर थे।

गलती से रखा IED पर पैर

अधिकारी ने बताया, ‘‘रास्ते पर आगे बढ़ते हुए डीआरजी प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का ने अनजाने में आईईडी पर पैर रख दिया, जिसकी वजह विस्फोट हो गया और उनके पैर में चोटें आईं।

उन्हें पुसनार यूनिट अस्पताल ले जाया गया, जहां से बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बेहतर उपचार के लिए उन्हें हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाया जा रहा है।’’

दिसंबर में 3 जवानों ने गंवाई जान

डीआरजी और बस्तर फाइटर्स राज्य पुलिस की इकाइयां हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बस्तर संभाग में दिसंबर में हुईं अलग-अलग नक्सली घटनाओं में तीन सुरक्षाकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि नौ घायल हो चुके हैं। बस्तर संभाग में बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article