CG News: छत्तीसगढ़ में पिछले कई सालों से लगातार ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज संसद में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बार-बार ट्रेनों के कैंसिलेशन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, पिछले 3 साल में 200 से ज्यादा यात्री ट्रेनें रद्द की गई हैं.
इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बृजमोहन के सवाल पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि नई रेल लाइन बिछाकर छत्तीसगढ़ (CG News) की कैपेसिटी बढ़ाने का काम चल रहा है.
रायपुर के सांसद @brijmohan_ag ने जनता के जायज सवाल लोकसभा में उठाए
ये उपलब्धियां गिनाने का फुल टॉस नहीं लगता यदि उनके 2 प्रश्नों का उत्तर रेल मंत्री दे पाते
3 साल में कितने ट्रेनों को रद्द किया गया
बिलासपुर रेलवे जोन से कितना राजस्व आता है
जनता ट्रेन कैंसल होने से हलाकान… pic.twitter.com/5xJr5z7wWv
— Devesh Amora (@Deveshtiwari_) August 7, 2024
छत्तीसगढ़ रेलवे के विकास के लिए 6 हजार 922 करोड़ दे रहे: रेल मंत्री
बृजमोहन अग्रवाल ने संसद में 3 साल के आंकड़े मांगे. जिस पर रेल मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ (CG News) को रेलवे के विकास के लिए 6 हजार 922 करोड़ दे रहे हैं. आज इसका रिजल्ट दिखाई दे रहा है. पहले साल भर में सिर्फ साढ़े 6 किलोमीटर का काम होता था, लेकिन आज हर साल 100 किलोमीटर यानी पहले से 15 गुना ज्यादा काम हो रहा है.
उन्होंने कहा कि, जब रेलवे में बहुत ज्यादा काम होता है, तो एक्जिस्टिंग नेटवर्क से नए ट्रैक को कनेक्ट करते हैं. तब कैंसिलेशन की दिक्कत आती है. नई रेल लाइन बिछाकर छत्तीसगढ़ की कैपेसिटी बढ़ाने का काम चल रहा है, जिससे भविष्य में आने वाली समस्याएं भी दूर हो जाएंगी.
बृजमोहन ने पूछे ये सवाल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि, कितनी ट्रेनें पिछले 3 साल में निरस्त की गई? छत्तीसगढ़ के जोन से जो रेलवे को रेवेन्यू मिलता है, वह देश में कौन से स्तर पर है? छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में इस समय आवागमन की सुविधा नहीं है. वहां पटरी बिछाने के लिए क्या-किया कए जा रहे हैं और इसकी क्या योजना है?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जवाब
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके जवाब में कहा कि छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बहुल और बहुत ही महत्वपूर्ण राज्य है, लेकिन दुर्भाग्य से एक लंबे समय तक रेलवे के डेवलपमेंट के लिए फंड बहुत कम दिए जाते थे. आज फंड भी दिए जा रहे हैं और काम भी हो रहा है.
रेल मंत्री ने जानकारी दी कि, 3 साल पहले छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों में 56 मेल एक्सप्रेस और 121 पैसेंजर ट्रेन थी, मगर आज 58 मेल एक्सप्रेस है और 128 पैसेंजर ट्रेनें हैं. आज छत्तीसगढ़ में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए लगभग 37 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट हो रहा है.
बृजमोहन अग्रवाल का सवाल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संसद में कहा कि, लगातार ट्रेन कैंसिल होने की वजह से और वहां सड़कों की स्थिति भी नहीं होने के चलते यात्रियों को परेशानी होती है. बताना चाहूंगा कि पिछले 3 साल में 200 से ज्यादा ट्रेन निरस्त की गई है और बार-बार चालू किया गया है. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है और यह आपके काम के कारण हो रही है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जवाब
रेल मंत्री ने कहा कि, 10 साल पहले छत्तीसगढ़ के प्रति न्याय नहीं होता था यह बात सही है. आज न्याय हो रहा और भरपूर फंड दिया जा रहा है. काम जिस तेजी से हो रहा है, उसके चलते ट्रैफिक में पैसेंजर गाड़ियों की कैंसिलेशन में दिक्कत भी हुई. इसके लिए मैं संवेदनशील भी हूं.