CG News: बिलासपुर हाइवे की बदहाली को लेकर सुनवाई, HC ने जिम्मेदार विभागों से मांगा जवाब

CG News: CG हाईकोर्ट ने बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे और धनेली से विधानसभा की तरफ जाने वाली सड़क की दुर्दशा पर दायर जनहित याचिका...

CG News: बिलासपुर हाइवे की बदहाली को लेकर सुनवाई, HC ने जिम्मेदार विभागों से मांगा जवाब

CG News: CG हाईकोर्ट ने बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे और धनेली से विधानसभा की तरफ जाने वाली सड़क की दुर्दशा पर दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए एनएचएआई (NHI) और पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकारियों को जवाब दाखिल करने कहा है।

दुर्दशाके कारण हो रहे हादसे

सुनवाई के दौरान सड़कों के किनारे भारी वाहनों के खड़े होने और अधिग्रहण के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने कहा कि बिलासपुर-रायपुर सडक की लगातार मरम्मत होती रहती है। सड़क बंद कर कहीं पर भी रोड डायवर्ट कर दिया जाता है, जिसके कारण हादसे हो रहे है।

अगली सुनवाई तक मांगा जवाब

इसी तरह धनेली से विधानसभा की ओर जाने वाली सड़क में जगह-जगह अतिक्रमण है और ज्यादातर सड़कों के किनारे भारी वाहन खड़े रहते है।

हाईकोर्ट ने (NHI) एनएचआई अधिकारियों, संबंधित जिलों के कलेक्टर और (PWD) पीडब्ल्यूडी के सचिव से शपथ पत्र के साथ अगली सुनवाई में जवाब देने को कहा है।

ये भी पढ़ें: 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article