CG News: झीरम घाटी हमले पर राज्यपाल का बयान, कहा आयोग की रिपोर्ट सरकार को भेजी

CG News: झीरम घाटी हमले पर राज्यपाल का बयान, कहा आयोग की रिपोर्ट सरकार को भेजीCG News: Governor's statement on Jhiram Valley attack, said the commission's report was sent to the government

CG News: झीरम घाटी हमले पर राज्यपाल का बयान, कहा आयोग की रिपोर्ट सरकार को भेजी

बिलासपुर। झीरम घाटी में 2013 में नक्सली हमले पर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट सौंपे जाने को लेकर विवाद के बीच छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने रविवार को कहा कि रिपोर्ट उन्हें सौंपे जाने के बारे में सवाल आयोग से पूछा जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट स्वीकार कर ली क्योंकि यह उन्हें सौंपी गई थी और कानूनी राय लेने के बाद इसे राज्य सरकार को भेज दिया गया। उन्होंने कहा, यदि राज्यपाल को कोई न्यायिक रिपोर्ट दी जा रही है, तो इसमें कोई समस्या नहीं है। मैंने रिपोर्ट का अध्ययन नहीं किया क्योंकि यह दस खंडों में है और 4,184 पृष्ठों में है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

मेरी ओर से रिपोर्ट सीधे राज्य सरकार को भेजी गई थी लेकिन यह कैसे ‘लीक’ हुई (जैसा कि कांग्रेस का आरोप है), आप ही बताएं (यह कैसे हुआ)। तो क्या मुझे डाकिया की तरह रिपोर्ट सरकार को सौंपनी चाहिए थी?’’ राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपे जाने पर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी। माओवादियों ने 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की झीरम घाटी में कांग्रेस की ‘परिवर्तन रैली’ के दौरान पार्टी नेताओं के एक काफिले पर हमला किया था, जिसमें तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नंद कुमार पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी सी शुक्ला सहित 29 लोगों की मौत हो गयी थी ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article