CG News: गांजे की अवैध तस्करी पर सरकार हुई सख्त, अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के निर्देश

CG News: गांजे की अवैध तस्करी पर सरकार हुई सख्त, अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के निर्देशCG News: Government strict on illegal smuggling of ganja, instructions for high level meeting with officials

CG News: गांजे की अवैध तस्करी पर सरकार हुई सख्त, अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राज्य के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अंतरराज्यीय सीमाओं के जरिए होने वाली गांजा की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ओडिशा में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करें। यह निर्देश ऐसे वक्त जारी किया गया है, जब दो दिन पहले ओडिशा से मध्य प्रदेश गांजा ले जा रही एक एसयूवी ने छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक धार्मिक जुलूस में लोगों को कुचल दिया।

सीएम ने दिए बैठक के निर्देश
जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पड़ोसी राज्य से (छत्तीसगढ़ में) होने वाली गांजा की तस्करी रोकने के लिए ओडिशा पुलिस के साथ एक उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक करने का निर्देश दिया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने गांजा की तस्करी को रोकने के लिए एक मजबूत कार्य योजना तैयार करने और राज्य की सीमाओं पर स्थित चौकियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article