CG News: राजधानी में चार दिवसीय लघु फिल्म महोत्सव की शुरूआत, कानूनी जागरूकता फैलाने में मिलेगी मदद

CG News: राजधानी में चार दिवसीय लघु फिल्म महोत्सव की शुरूआत, कानूनी जागरूकता फैलाने में मिलेगी मददCG News: Four-day short film festival begins in the capital, will help in spreading legal awareness

CG News: राजधानी में चार दिवसीय लघु फिल्म महोत्सव की शुरूआत, कानूनी जागरूकता फैलाने में मिलेगी मदद

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए मंगलवार को चार दिवसीय लघु फिल्म महोत्सव की शुरूआत की गई। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सीजीएसएलएसए) द्वारा आयोजित और कानूनी जागरूकता पर आधारित इस लघु फिल्म महोत्सव का यह तीसरा संस्करण है। महोत्सव का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में किया जा रहा है। भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के कार्यक्रम के दौरान रायपुर में हो रहे लघु फिल्म महोत्सव का ऑनलाइन उद्घाटन किया। नोएडा के कार्यक्रम में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रीजीजू और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित भी मौजूद थे।

वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई शुरूआत
लघु फिल्म महोत्सव की शुरूआत के दौरान बिलासपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्मय से जुड़े छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी ने कहा कि इस तरह के महोत्सव से मानव तस्करी, बाल अधिकार समेत विभिन्न मुद्दों पर लोगों को संवाद करने और संवेदनशील बनाने में मदद मिलेगी। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि कानूनी जागरूकता पर आधारित ‘लघु फिल्म महोत्सव 2021- कानूनी जागरूकता के लिए शूट’ के तृतीय संस्करण के आयोजन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक कानूनी जानकारी पहुंचाना है। उद्घाटन सत्र के बाद समारोह में नौ लघु फिल्म दिखाई गई तथा इस दौरान विधि के विद्यार्थियों द्वारा 'भरतनाट्यम' की प्रस्तुति दी गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article