CG News: मुंबई होर्डिंग हादसे के बाद भी छत्तीसगढ़ में प्रशासन नहीं जागा है. यही वजह है कि दुर्ग के राजेंद्र पार्क चौक के पास एक स्कूटी सवार पर ऊपर होर्डिंग का प्लेक्स गिर गया. हादसे में स्कूटी सवार घायल हो गया है. इस दौरान कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. पीछे से कोई बड़ी गाड़ी आ रही होती तो चालक को गंभीर चोट लग सकती थी. मामला रायपुर रोड का है.
आंधी-तूफान के दौरान हवा में उड़ा फ्लेक्स
बता दें कि रायपुर रोड (CG News) पर एक परिसर के ऊपर बड़ी सी होर्डिंग लगी हुई है. बुधवार शाम को इसी मार्ग से स्कूटी सवार युवक रायपुर की ओर जा रहा था. तभी आंधी-तूफान चलने के दौरान चौक पार कर हवा में उड़ रहे बड़े साइज का फ्लेक्स उसके ऊपर जा गिरा. जिससे स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर गया. युवक को हल्की चोटों आई हैं.
होर्डिंग में जर्जर हालत में लगे फ्लेक्स नहीं निकाले गए: वैष्णव
इधर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नगर अध्यक्ष सुनील वैष्णव ने मीडिया से कहा कि शहर में होर्डिंग्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन उसका ध्यान नहीं रखा जा रहा है. होर्डिंग में जर्जर हालत में लगे फ्लेक्स को भी नहीं निकाला गया. इसी के चलते दुर्ग के राजेंद्र पार्क में यह घटना हुई है.
उन्होंने निगम के कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमीशन के चक्कर में लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. राजेंद्र पार्क में हुई घटना को देखकर लोगों में आक्रोश है. जर्जर फ्लेक्स को निकाल देना चाहिए. बड़े साइज के फ्लेक्स पर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
होर्डिंग संचालक से जवाब मांगा जाएगा: निगम कमिश्नर
इसको लेकर निगम कमिश्नर लोकेश चंद्राकर ने मीडिया से कहा कि कुछ दिन पहले ही होर्डिंग एडवरटाइजमेंट वालों की बैठक ली गई थी. जिसमें उन्हें सुरक्षा का ध्यान रखने की बात कही गई थी. राजेंद्र पार्क के मामले में होर्डिंग संचालक से जवाब मांगा जाएगा. लापरवाही की जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें: CG Naxalite Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता; पुलिस के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, कई माओवादी गिरफ्तार