/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/nax-1.jpg)
दंतेवाड़ा में DRG के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर को ढेर कर दिया मुठभेड़ के बाद नक्सली का शव भी बरामद किया गया है। इसके अलावा पिस्टल, 5 किलो का IED और कुछ वायर्स भी बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ छिंदनार और पाहुरनार के जंगलों में हुई थी। दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने नक्सली के ढेर होने की पुष्टि की है।
5 लाख का था इनाम
इस मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सली पर 5 लाख का इनाम था। मृत नक्सली रामसू,प्लाटून नंबर 16 का है सेक्सन कमांडर और dvcm सदस्य मल्लेश का गार्ड है । मुठभेड़ स्थल से वाकी टाकी,पिस्टल और 5किलो वजनी के साथ वायर भी बरामद हुआ है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us