CG News: रक्षाबंधन पर इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मासिक वेतन में 4 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी, आदेश जारी

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार का रक्षाबंधन पर इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मासिक वेतन में 4 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी, आदेश जारी

CG News: रक्षाबंधन पर इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मासिक वेतन में 4 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी, आदेश जारी

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के दैनिक वेतनभोगियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी कर दी है। जी हां अब इन कर्मचारियों को हर महीने 4 हजार रुपए बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। विधानसभा चुनाव (CG Election 2023) के पहले सरकार एक बार फिर विभिन्न वर्गों को साधने में जुटी है। यही कारण है कि बघेल सरकार ने दैनिक वेतन भोगी (Daily Wages Workers)  कर्मचारियों को रक्षा बंधन पर ये तोहफा दिया है।

वेतन में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी

आपको बता दें छत्तीसगढ़ सरकार (CG News) ने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के मासिक वेतन में 4000 रूपए की बढ़ोत्तरी की है। इसे लेकर वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि शासकीय विभागों में काम करने वाले अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और उच्च कुशल दर के कर्मचारियों को बढ़ी हुई राशि बीते 1 अगस्त से देय होगी। यानि अब इन कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में बढ़ा हुआ पैसा मिलने लगेगा।

क्या है आदेश में

1. श्रम सम्मान राशि दिनांक 01 अगस्त, 2023 से देय होगी। 2. भुगतान की जाने वाली श्रम सम्मान राशि संबंधित विभाग के बजट शीर्ष के उद्देश्य शीर्ष #18 – पारितोषिक के अंतर्गत विकलनीय होगी।

3. वित्तीय वर्ष 2023-24 में सभी योजनाओं हेतु उपरोक्त उद्देश्य शीर्ष नहीं खोला जा सका है अतः इस वित्तीय वर्ष में श्रम सम्मान राशि का भुगतान किये जाने हेतु विभागाध्यक्ष स्तर पर उद्देश्य शीर्ष #18- पारितोषिक खोला गया है।

4. प्रत्येक अधीनस्थ कार्यालय द्वारा ऐसे अकुशल, अर्धकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल दर पर कार्यरत कर्मचारियों का विवरण प्रतिमाह अपने विभागाध्यक्ष को उपलब्ध करायेंगे। विभागाध्यक्ष कार्यालय द्वारा इसका देयक तैयार कर कोषालय के माध्यम से सीधे संबंधित कर्मचारियों के खाते में अंतरित की जायेगी।

5. आगामी वित्तीय वर्ष हेतु प्रत्येक विभाग सभी योजना शीर्ष में आवश्यक होने पर उक्त फीर्थ अंतर्गत वजट प्रावधान कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

cg-aadesh-dainik-vetan-karmachari

CG News,  daily wage workers, Raksha bandhan 2023, monthly salary increased by 4 thousand rupees, salary increased order issued, CG News in Hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article