CG News: सर्व आदिवासी समाज की रैली को कांग्रेस का समर्थन, 3 अक्टूबर को ‘शहर बंद’ की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर प्रवास पर विरोध जताने वाले सर्व आदिवासी समाज की 2 तारीख को होने वाली रैली को कांग्रेस का समर्थन रहेगा।

CG News: सर्व आदिवासी समाज की रैली को कांग्रेस का समर्थन, 3 अक्टूबर को ‘शहर बंद’ की तैयारी

जगदलपुर से रजत वाजपेयी की रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर प्रवास पर विरोध जताने वाने सर्व आदिवासी समाज की 2 तारीख को होने वाली रैली को कांग्रेस ने समर्थन किया है। इतना ही नहीं, 3 अक्टूबर को कांग्रेस शहर बंद करवाने की भी तैयारी कर रही है। यह बात अवकारी मंत्री कवासी लखमा ने कही है।

लखमा के मुताबिक 10 साल केंद्र में राज करने वाली मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को 10 रुपये भी नहीं दिए। राज्य के साथ इस तरह का सौतेलापन ठीक नहीं।

नगरनार स्टील कारखाने के लिए जमीन देने वाले लोगों के साथ छल किया जा रहा है। इस कारखाने की आधारशिला कांग्रेस के जोगी शासन काल में हुई थी।

उन्‍होने आगें कहा कि कांग्रेसियों ने उस समय लाठियां खाई और जेल भी गए। अब केंद्र की मोदी सरकार इस कारखाने को बेचने की तैयारी कर रही है। इसलिए सर्व आदिवासी समाज का विरोध जायज है।

publive-image

 मोदी की लोकप्रियता से घबराए कांग्रेसी

भाजपा के लोग इसे दुर्भाग्य जनक बता रहे हैं। उनका कहना है कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठे मोदी की लोकप्रियता से घबराए कांग्रेसी अब इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। संभवत नगर बंद कराबर मोदी की आमसभा में जुटने वाले जनसैलाब को रोकने का यह कुत्सित प्रयास है, जो सफल नहीं होगा।

2 अक्टूबर को निकलेगी रैली

सूत्रीय मांगों को लेकर 2 अक्टूबर को सर्व आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग समाज की पहल पर एक रैली शहर में निकलने वाली है। नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण, NMDC का मुख्यालय बस्तर लाने, स्थानीय भर्ती को प्राथमिकता से लागू करने और जातीय जनगणना कराये जाने की मांग हो रही है। रैली के बाद आमसभा भी होनी है, जिसे आदिवासी नेता संबोधिय करेंगे।

ये भी पढ़ें: 

Sankalp Saptah: संकल्प सप्ताह का आगाज, पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

Online Scam: Telegram-WhatsApp यूजर हो जाइये सावधान! ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में खाली न हो जाए आपका बैंक अकाउंट

MP Election 2023: जैसे ही मैंने संसद में अडानी जी का भाषण दिया, BJP ने मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी…Rahul Gandhi

Bastar News : मोदी के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने जारी किया फरमान, कही ये बड़ी बात

Today History: आज ही के दिन लातूर में आया था भूकंप, हजारों लोगों की मौत, जानिए आज के अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Chhattisgarh News, Modi Daura, PM's Bastar visit, Sarva Adivasi Samaj Rally, Chhattisgarh Congress, Chhattisgarh BJP, Abkari Minister Kawasi Lakhma, Bansal News

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article