CG News: NFHS की रिपोर्ट पर बोले सीएम, कहा- शौचालय घोटाले की नहीं हो रही जांच

NFHS की रिपोर्ट को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान समाने आया है। उन्होने कहा कि 88 प्रतिशत लोग ही शहर में शौचालय का उपयोग करते है।

CG News: NFHS की रिपोर्ट पर बोले सीएम, कहा- शौचालय घोटाले की नहीं हो रही जांच

रायपुर। Chhattisgarh News: NFHS की रिपोर्ट को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान समाने आया है। उन्होने कहा कि 88 प्रतिशत लोग ही शहर में शौचालय का उपयोग करते है। वहीं ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो 73.5 प्रतिशत लोग शौचालय का उपयोग करते हैं।

सीएम ने कहा कि अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रदेश के 76% लोग ही शौचालय का उपयोग करते हैं। वहीं 23% लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

राज्य को ODF प्लस राज्य घोषित  कर दिया गया है। लेकिन 16 लाख परिवार अभी भी शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

बीजेपी ने किया डेढ़ हजार करोड़ का घोटाला

सीएम ने कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान ही राज्य को ODF बना दिया गया था और लगभग डेढ़ हजार करोड रुपए का घोटाला शौचालयों के निर्माण में किया गया। जिसके लिए हमने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था, लेकिन जांच नहीं हो रही  है।

उन्‍होने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता मौन है, कोई भी नेता इस मामले पर नहीं बोल रहा है। इस मामले की भी ED, IT से जांच करानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 

Chhattisgarh News: महिलाओं को लेकर सियासी पारा हाई, आरक्षण पर बयानबाजी भी तेज

CG News: सड़क पर अम्बिकापुर में यहां निकला विशालकाय अजगर, लोगों में समाया डर और कौतुहल एक साथ

Churma Barfi For Ganesh Chaturthi: बप्पा को राजस्थानी स्टाइल चूरमा बर्फी का लगाएं भोग, यहां है बनाने की आसान विधि

Second largest Temple In The World: भारत में नहीं, यहां है दुनिया का सबसे दूसरे बड़े हिंदू मंदिर! जानें इसकी खासियत

Churma Barfi For Ganesh Chaturthi: बप्पा को राजस्थानी स्टाइल चूरमा बर्फी का लगाएं भोग, यहां है बनाने की आसान विधि

Chhattisgarh News, NFHS Report, CM Bhupesh, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress, Bansal News, छग न्यूज, NFHS रिपोर्ट, सीएम भूपेश, छग बीजेपी, छग कांग्रेस, बंसल न्‍यूज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article