CG News: कानून व्यवस्था को लेकर सीएम साय ने बुलाई गृह विभाग की बैठक, डिप्टी CM और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद

CG News: कानून व्यवस्था को लेकर सीएम साय ने बुलाई गृह विभाग की बैठक, डिप्टी CM और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद

CM Sai Visit Delhi

CM Sai Visit Delhi

CG News: छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। बलौदाबाजार और कवर्धा लोहारीडीह के बाद अब सूरजपुर में एक खतरनाक वारदात हुई है। यहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई है। इस घटना ने राज्य में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

इस घटना (CG News) ने लोगों के मन में भय और चिंता पैदा कर दी है। पुलिसकर्मियों के परिवार पर इस तरह का हमला यह दिखाता है कि अपराधी तत्वों के मन में कानून का कोई डर नहीं है। इस तरह की घटनाओं से पूरे समाज की सुरक्षा पर सवाल उठता है।

राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन बढ़ते अपराध के मामलों को देखते हुए शुक्रवार को गृह विभाग की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा के साथ-साथ राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत डीजीपी भी उपस्थित रहेंगे।

बैठक मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य में कानून-व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर और नक्सल अभियान की समीक्षा की जाएगी। सूरजपुर की हालिया घटना के बाद, इस बैठक को विशेष महत्व दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस दौरान पुलिस अधिकारियों को राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए सख्त निर्देश देंगे।

हत्‍या के आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्‍ट

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कॉन्‍स्‍टेबल की पत्‍नी-बेटी की हत्‍या के आरोपियों को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है। इसके बाद इन आरोपियों के साथ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की फोटो को बीजेपी छत्‍तीसगढ़ के हैंडल से सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है।

https://twitter.com/BJP4CGState/status/1846571820419252440

इस पोस्‍ट में लिखा है खूब जमेगा रंग, जब जेल में बैठेंगे तीन यार। होंगे हर अपराधी जेल में, जीरो ऑलरेंस है विष्‍णु सरकार। इस पोस्‍ट के बाद छत्‍तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है।

सब्जी काटने वाले चाकू से की थी हत्‍या 

IG अंकित गर्ग ने जानकारी दी कि हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर मुख्‍य आरोपी (Surajpur Double Murder Case) कुलदीप साहू, सीके चौधरी और रिंकू सिंह पहुंचे थे। उन्‍होंने पत्नी और बेटी की हत्‍या सब्जी काटने वाले चाकू से की थी। दोनों के शरीर पर चाकू से कई वार किए थे।

इससे दोनों की मौत हो गई थी। 13 अक्टूबर को रात के समय जब तालिब शेख अपने घर गए तो सीढ़ियों पर खून बिखरा हुआ था। घर में उनकी पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया नहीं थीं। घर में सामान बिखरा हुआ था।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। IG ने जानकारी दी कि आरोपी तालिब को मारने के लिए गए थे, लेकिन वह नहीं मिला तो पत्‍नी-बेटी को मार दिया।

यह भी पढ़ें: हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई को लेकर बवाल: ग्रामीणों ने पुलिस पर तीर-धनुष से किया हमला, TI, SI समेत 6 पुलिसकर्मी घायल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article