CG News: कॉमनवेल्थ स्वर्ण पदक विजेता राजनांदगांव की बेटी सीएम का तोहफा, सरकारी नौकरी दी

राजनांदगांव। CG News: ग्रेटर नोएडा में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़ राजनांदगांव की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव के लिए...

CG News: कॉमनवेल्थ स्वर्ण पदक विजेता राजनांदगांव की बेटी सीएम का तोहफा, सरकारी नौकरी दी

राजनांदगांव। CG News: ग्रेटर नोएडा में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक हासिल कर छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली राजनांदगांव की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक की नौकरी प्रदान की है। वहीं ज्ञानेश्वरी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

ग्रेटर नोएडा में हुआ था आयोजन

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 11 से 16 जुलाई तक आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में जूनियर और सीनियर वर्ग में राजनांदगांव शहर के कौरिन भांठा निवासी ज्ञानेश्वरी यादव ने वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में स्वर्ण पदक हासिल किया है। ज्ञानेश्वरी को जूनियर और सीनियर दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक मिला है, तो वहीं 28 जुलाई से 5 अगस्त तक खेली जा रही, जूनियर एशियन चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी ने रजत पदक हासिल किया है।

जगदीश विश्वकर्मा ने भी जीता पदक

इसके साथ ही राजनांदगांव के जगदीश विश्वकर्मा ने भी वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में सीनियर कॉमन वेल्थ गेम में कांस्य पदक हासिल किया है। गुरुवार को इन दोनों खिलाड़ी के सम्मान में राजनंदगांव शहर के गांधी सभागृह में स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बधाई और शुभकामनाएं दीं

आयोजित किए गए कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ज्ञानेश्वरी को इस उपलब्धि के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, मुख्यमंत्री द्वारा ज्ञानेश्वर यादव को पुलिस विभाग में एएसआई की नौकरी देने पर आभार जताया है।

यह भी पढ़ें- 

डायरिया: पेट में होने वाले इस गंभीर संक्रमण के कारण और औषधीय उपचार

Business Tips: बिज़नेस में तरक्की करना चाहते हैं तो, इन 4 तरीकों को जरूर अपनाएं

Smart City Project: नए स्वरूप में दिखेगा श्रीनगर का लाल चौक और घंटाघर, जीर्णोद्धार कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में समधी-समधन के बीच शुरू हुआ चुनावी चैलेंज

MP Railway Station Renovation: मध्य प्रदेश के 27 रेलवे स्टेशनों का होगा जीर्णोद्धार, पीएम मोदी इस दिन करेंगे भूमिपूजन

CG News, government job, Commonwealth, gold medalist, Rajnandgaon, GYAneshwari Yadav

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article