CG NEWS: सीएम भूपेश बघेल का नया अंदाज, स्टेडियम के लोकार्पण में फुटबॉल पर लगाई किक, दागा गोल

CG NEWS: सीएम भूपेश बघेल का नया अंदाज, स्टेडियम के लोकार्पण में फुटबॉल पर लगाई किक, दागा गोलCG NEWS: CM Bhupesh Baghel's new style, kicked on football in the inauguration of the stadium, scored a goal

CG NEWS: सीएम भूपेश बघेल का नया अंदाज, स्टेडियम के लोकार्पण में फुटबॉल पर लगाई किक, दागा गोल

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भिलाई के सेक्टर-9 फुटबॉल स्टेडियम के लोकार्पण के दौरान एक अलग ही अंदाज दिखा, सीएम बघेल जब लोकार्पण में पहुंचे तो उन्होंने अपने शानदार फुटवर्क से लोगों का दिल जीत लिया। मुख्यमंत्री का फुट वर्क मोशन ऐसा था जिससे वह मंजे हुए खिलाड़ी लग रहे थे।ऐसा लग रहा था कि किसी टीम को पेनल्टी स्ट्रोक मिला है। सीएम बघेल ने फुटबॉल पर किक लगाई और एक गोल भी दागा। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा भी की।

खिलाड़ियों से की मुलाकात
इस मौके पर मुख्यमंत्री फुटबॉल खिलाड़ियों से भी मिले, उन्होंने कहा कि भिलाई में खेलों की शानदार अधोसंरचना हमने तैयार की है।पिछले 3 सालों में कई खेल स्टेडियम का लोकार्पण किया गया है।इससे खिलाड़ियों को बहुत सुविधा मिल रही है।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1458447631848333322

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article