CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देंगे करोड़ों की सौगात, ऑनलाइन जारी करेंगे गोधन न्याय योजना की राशि

CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देंगे करोड़ों की सौगात, ऑनलाइन जारी करेंगे गोधन न्याय योजना की राशिCG News: Chief Minister Bhupesh Baghel will give a gift of crores today, will release the amount of Godhan Nyay Yojana online

CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देंगे करोड़ों की सौगात, ऑनलाइन जारी करेंगे गोधन न्याय योजना की राशि

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पशुपालक ग्रामीणों, स्वसहायता समूहों, गौठानों को करोड़ों की सौगात देने जा रहे हैं। सीएम बघेल आज पशुपालक ग्रामीणों और गौठनों के खाते में गोधन न्याय योजना की राशि जारी करेंगे। ऑनलाइन माध्यम से आज सीएम द्वारा पशुपालक ग्रामीणों के खाते में 2.92 करोड़ रूपए की राशि भेजी जाएगी। ,एम बघेल ये राशि आज दोपहर 12 बजे सीएम हाउस कार्यालय से जारी करेंगे।
इस दिन से हुई थी योजना की शुरूआत

उल्लेखनीय है कि गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में ग्रामीणों से 2 रूपए की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। राज्य में इस योजना की शुरूआत 20 जुलाई 2020 को हरेली पर्व से हुई थी। 20 जुलाई 2020 से लेकर 15 नवंबर 2021 तक की स्थिति में 55.77 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। जिसके एवज में गोबर बेचने वालों को 111 करोड़ 56 लाख रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है। गौठानों में गोबर से महिला स्व सहायता समूह बड़े पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट प्लस एवं अन्य उत्पाद तैयार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article