CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सल बम की आशंका, श्मशान घाट के पास से बरामद हुई बारूदी सुरंग

CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सल बम की आशंका, श्मशान घाट के पास से बरामद हुई बारूदी सुरंगCG News: Chances of Naxal bomb in Chhattisgarh, landmine recovered near crematorium

MP News: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर, इन दो जिलों में हुई हिंसा में सात लोगों की मौत, जानें क्या है मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दल ने दो किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग बरामद की है।जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरकानार गांव के श्मशान घाट के करीब बीएसएफ के दल ने स्टील के टिफिन में बंद बारूदी सुरंग बरामद की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोयलीबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बम लगाए जाने की सूचना पर बीएसएफ के दल को रवाना किया गया था।

बाद में दल ने मरकानार गांव के श्मशान घाट के करीब बारूदी सुरंग और 90 मीटर तार बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते में बम लगाया था, हालांकि किसी अप्रिय घटना के पहले ही उसे बरामद कर लिया गया। नक्सलियों ने गांव के बाहर बम को लगाया था, इससे स्थानीय ग्रामीणों को भी नुकसान पहुंच सकता था।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने बम को निष्क्रिय कर दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article