CG NEWS: बीएसएफ जवान ने गोली मार कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

CG NEWS: बीएसएफ जवान ने गोली मार कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस CG NEWS: BSF jawan commits suicide by shooting, police engaged in investigation

CG NEWS: बीएसएफ जवान ने गोली मार कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में एक सुरक्षा बल जवान ने खुद को गोली मार के खुदकुशी कर ली है। जवान ने अपनी सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली। पुलिस के अनुसार जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस के मुताबिक जिले के कोड़ेकुरसे थाना क्षेत्र के तहत करकपाल गांव स्थित शिविर में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बीएसएफ की 81 वीं बटालियन के जवान लक्ष्मण एनजी ने इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली। जवान की देर रात रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मृत्यु हो गई।जिसके बाद अन्य जवानों की मदद से घायल लक्ष्मण को बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया तथा उसे एम्स में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गयी।

नहीं मिला कोई सुसाइट नोट

इस पूरे मामले में पुलिस को घटनास्थल से कोई भी पत्र बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण कर्नाटक का निवासी था। वह इस महीने की सात तारीख को लंबी छुट्टी के बाद वापस लौटा था। उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। साथ ही मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। पिछले वर्ष दिसंबर में जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में बीएसएफ के एक जवान ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article