CG NEWS: प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव में विकास के मुद्दे पर लड़ेगी भाजपा, आदिवासी इलाकों में जारी धर्म परिवर्तन

CG NEWS: BJP will fight on the issue of development in 2023 assembly elections in the state, religious conversion continues in tribal areasCG NEWS: प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव में विकास के मुद्दे पर लड़ेगी भाजपा, आदिवासी इलाकों में जारी धर्म परिवर्तन

CG NEWS: प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव में विकास के मुद्दे पर लड़ेगी भाजपा, आदिवासी इलाकों में जारी धर्म परिवर्तन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा विकास के मुद्दे पर लड़ेगी और मुख्यमंत्री के उम्मीदवार जैसे अन्य मुद्दों पर फैसले बाद में किये जायेंगे । पार्टी महासचिव और छत्तीसगढ के लिये भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने रविवार को यह बात कही । पार्टी की प्रदेश इकाई की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने वह यहां आयी थी । पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, कोर समूह एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक हो रही है।उन्होंने कहा, ‘‘साल 2023 विधानसभा चुनाव में हम विकास के मुद्दे को लेकर लोगों के समक्ष जायेंगे । पार्टी का (मुख्यमंत्री का) चेहरा कौन होगा, इसका निर्णय पार्टी मंच के भीतर प्रक्रिया के अनुसार बाद में किया जायेगा ।’’प्रदेश में भारतीय  जनता पार्टी 2003 से 2018 तक सत्ता में रही थी और पार्टी यहां रमन सिंह को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना कर चुनाव लड़ी थी।

पेट्रोल-डीजल में राहत प्रदान की जाए

ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती कर राज्य सरकार को लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिये ।उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की भूपेश बघेल सरकार में किसानों को उर्वरक और गुणवत्ता वाला बीज नहीं मिल रहा है।

आदिवासी इलाकों में जारी धर्म परिवर्तन

भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने यह भी दावा किया कि राज्य के आदिवासी इलाकों में जारी धर्म परिवर्तन से लोग नाखुश हैं ।उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन की ये गतिविधियां आदिवासी संस्कृति और उनके जीवन के तौर तरीकों पर हमला है। इसके साथ ही भाजपा नेता ने विश्वास जताया कि किसान और आदिवासी भाजपा के पक्ष में मतदान कर पार्टी की सत्ता में वापसी करायेंगे ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article