CG News: कोरिया जिले में बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे पर गुंडई का आरोप लगा है। आरोप है कि जिलाध्यक्ष के बेटे ने वन डिपो से ट्रैक्टर में भरकर लकड़ी ले गया। जब महिला अफसर ने उसे रोका, तो उसने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले में जिलाध्यक्ष के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
बीजेपी जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल के बेटे पर आरोप
बीजेपी जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल के बेटे कुणाल जायसवाल के इस कारनामे के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे। सर्किल फारेस्ट ऑफिसर उषा भगत ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने कुणाल के वन डिपो से लकड़ी ले जाने का विरोध किया, तो उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
लकड़ी ले जाने से रोकने पर दी धमकी
चरचा थाने में सर्किल फारेस्ट ऑफिसर उषा भगत ने अपने स्टाफ के साथ लिखित आवेदन देकर बताया (CG News) कि 30 अगस्त दोपहर करीब 12 बजे एक घटना हुई। आदिवासी महिला अधिकारी ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह दोपहर में ड्यूटी पर थी तभी अमन ठाकुर नाम का शख्स पहुंचा और बोला कि कुणाल जायसवाल ने लकड़ी देने के लिए बोला है।
भगत ने कहा कि उन्होंने फ्री में लकड़ी देने से मना कर दिया तो कुणाल खुद वहां पहुंच गया और ट्रैक्टर में 4-5 क्विंटल जलाऊ लकड़ी लेकर चला गया। भगत का आरोप है कि इस दौरान कुणाल ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी भी दी।
प्रदेश की मंत्री के नशेड़ी जेठ पर भी FIR
बता दें कि बीजेपी नेता के रिश्तेदार की गुंडई का एक मामला प्रदेश के अंबिकापुर शहर से भी सामने आया है। जहां राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ और उसके साथी पर एफआईआर दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि मंत्री के पति के बड़े भाई राजू राजवाड़े और उसके साथी राजू सिंह अंबिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड पर कार में बैठकर शराब पी रहे थे। कार के चलते यात्री बस को खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिल रही थी। इससे कुछ गाड़ी फंस गई थीं।
हेड कॉन्स्टेबल को किया गया लाइन अटैच
इसके बाद पुलिस चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल देव नारायण नेताम ने कार हटाने के लिए कहा। यह बात कार में सवार लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल और बस के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की। इन्होंने पुलिसकर्मी का बैच भी नोच लिया था।
मामले के तुल पकड़ने के बाद पुलिस ने इन दोनों एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि इससे पहले एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल देव नारायण नेताम को ही लाइन अटैच कर दिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर