Nand Kumar Sai: नंदकुमार साय ने थामा कांग्रेस का हाथ, CM भूपेश बघेल, PCC चीफ मोहन मरकाम ने दिलाई ​सदस्यता

Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी राजीव भवन पहुंच चुके हैं। इसके लिए सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी राजीव भवन पहुंच चुके हैं। आपको बता दें नंदकुमार साय भी यहां पहुंचे है। जिसके बाद वे इन दोनों नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है।

Nand Kumar Sai: नंदकुमार साय ने थामा कांग्रेस का हाथ, CM भूपेश बघेल, PCC चीफ मोहन मरकाम ने दिलाई ​सदस्यता

रायपुर। Chhattisgarh: सीजी की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है जहां बीजेपी के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। आपको बता दें इसके लिए पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं। सीएम भूपेश बघेल और मो​हन मरकाम इसके लिए सुबह ही राजीव भवन पहुंचे चुके थे। जिसके बाद वे इन दोनों नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है।

सीएम ने दी बधाई —
आपको बता दें नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर सीएम भूपेश बघेल ने बधाई दी है। सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनकी सदस्यता की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा आज कांग्रेज जनों में जितना उत्साह है उससे ज्यादा उत्साह मुझमें है।

publive-image

होंगे। जिसके बाद नंदकुमार साय बीजेपी मे शाामिल होंगे। CM भूपेश बघेल की मौजूदगी में सदस्यता लेंगे। इस अवसर पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है सीजी में 29 सीटों पर आदिवासी समाज का प्रभाव रहेगा।

छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नंदकुमार साय ने BJP का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इसके आज दिल्ली से रायपुर आ सकते हैं। गौरतलब है कि 29 सीटों पर आदिवासी समाज का प्रभाव है। इस्तीफे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान सामने आया है।

FB पर बदली प्रोफाइल पिक्चर बदली है
आपको बता दें नंद कुमार साय ने FB पर अपनी प्रोफाइल बदली है। जहां शायराना अंदाज में उन्होंने अपना स्टेटस लगाया है। इस्तीफा देने के बाद साय ने पोस्ट किया है।

लिखा-धूमिल नहीं है लक्ष्य मेरा,
अम्बर समान यह साफ है
उम्र नहीं है बाधा मेरी,
मेरे रक्त में अब भी ताप है
सहस्त्र पाप मेरे नाम हो जाएं,
चाहे बिसरे मेरे काम हो जाएं,
मेरे तन-मन का हर एक कण,
इस माटी को समर्पित है
मेरे जीवन का हर एक क्षण,
जन-सेवा में अर्पित है

MP Weather: वैशाख में सावन की फीलिंग, भोपाल में सवा इंच बारिश, आज भी तेज बारिश के साथ आंधी-ओला की संभावना

बातचीत से रास्ता निकालने का प्रयास —

Chhattisgarh आपको बता दें नंद कुमार साय द्वारा बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस में शामिल होने की बातें सामने आ रही हैं। इसके बा अरुण साव द्वारा मनाने की कोशिश की जा रही है। तो वही रमन सिंह का भी बयान सामने आया है जहां उन्होंने कहा है कि बातचीत से रास्ता निकालने की बात कही जा रही है।

एक नजर में जानें साय का सियासी सफर —Chhattisgarh

  • साल 1977 में पहला विधानसभा चुनाव जीता था।
  • अविभाजित मध्यप्रदेश में 3 बार विधायक रहे हैं।
  • अविभावित मध्‍यप्रदेश में BJP अध्‍यक्ष रह चुके हैं।
  • 3 बार लोकसभा सांसद बने।
  • 2 बार राज्यसभा सांसद रहे हैं।
  • Chhattisgarh:
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article