CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में एक सरकारी स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां BEO ने 8 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
दरअसल रामचंद्रपुर ब्लॉक के BEO ने सरकारी स्कूल में अचानक निरीक्षण किया. जहां स्कूल के शिक्षकों को अनुपस्थित पाया गया.
शिक्षकों का वेतन भी काटा जाएगा
इस लापरवाही के चलते 8 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. साथ ही इन अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन भी काटने का आदेश दिया गया. पहले ही दिन अनुपस्थित पाए जाने पर शिक्षकों पर कार्रवाई हुई.
बुधवार को बिलासपुर में 25 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई
बिलासपुर (CG News) में स्कूल खुलते साथ कलेक्टर अवनीश शरण ने लंबे समय से गायब 5 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही राज्य शासन से 11 लेक्चरर के खिलाफ सेवा समाप्ति की अनुशंसा की गई है.
वहीं 9 शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जाएगी. कलेक्टर के आदेश के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.
लंबे समय से अनुपस्थित 25 शिक्षक और कर्मचारियों की हुई पहचान
बता दें कि अनुपस्थित सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. शिक्षा विभाग में लंबे समय से अनुपस्थित 25 शिक्षक और कर्मचारियों की पहचान की गई और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई.
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने मीडिया से बताया कि तीन साल से ज्यादा समय से अनुपस्थित रहने वालों की सेवा समाप्ति और तीन साल से कम अवधि वालों के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं डीईओ कार्यालय के अलावा अन्य नियोक्ता वाले 11 टीचर्स की सेवा समाप्ति की अनुशंसा की गई है.
यह भी पढ़ें: Damayanti Soni: छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी वुमेन को जापान भेजेगी सरकार, जनदर्शन में सीएम साय ने कहा- आप सामान पैक करें