हालाइट्स
-
बचवार गांव में 140 लोगों की आबादी
-
मूलभूत सुविधाओं से वंचित है बचवार गांव
-
पोलिंग बूथ बनाने होती रही टालमटोल
CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बचवार गांव के 68 मतदाताओं को वोटिंग के लिए 8KM का पहाड़ी रास्ता पैदल चलकर तय करना पड़ता है।
गांव में मतदान केंद्र नहीं है। इसलिए इन्हें बूथडीह आना पड़ता है। 140 लोगों की आबादी वाला यह गांव मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है।
लोगों की मानें तो यहां नेता चुनाव के वक्त ही आते हैं और वादे करके भूल जाते हैं।
कोरिया में तीन मतदान केंद्रों पर 5, 12 और 23 वोटर
वहीं कोरिया जिले में 3 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां 5, 12 और 23 मतदाता हैं। जिनके लिए अलग से मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
वहीं, बचवार गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाने को लेकर बलरामपुर कलेक्टर आर.एक्का ने कहा कि, मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। मतदान केंद्र उतना दूर नहीं होगा। पता करके बताऊंगा।
‘चुनाव के समय ही पहुंचते हैं नेता, विकास के करते हैं वादे’
बचवार गांव के निवासी लखन राम का कहना है कि उनके गांव तक विकास के काम नहीं हुए है। चुनाव के समय नेता आते हैं।
विकास के वादे करते हैं, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ। गांव तक सड़क नहीं, बिजली और पानी की भी (CG News) समस्या है।
यह भी परेशानी…
ग्रामीण साधु राम ने कहा कि, हम समस्याओं के बीच जी रहे हैं। कोई बीमार पड़ जाता है, तो उसे कंधे में उठाकर ले जाना पड़ता है।
गांव तक पहुंचने के लिए पहाड़ी रास्ते पर नाला है। बारिश में ज्यादा दिक्कत होती है।
गांव को जोड़ने नहीं है पक्की सड़क
बताया जा रहा है कि, बचवार और खड़िया डामर के बीच वन क्षेत्र होने के कारण गांव तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है।
ग्रामीणों को मतदान करने के लिए पैदल खड़ी पहाड़ी उतरकर मतदान केंद्र तक पहुंचना पड़ता है। वो मतदान को लेकर जागरूक हैं, लेकिन गांव में विकास नहीं होने से निराश (CG News) हैं।
जंगल के कारण नहीं बन पा रही सड़क
जनपद सीईओ रनवीर साय ने बताया कि, बचवार गांव के बीच वन मार्ग है। इस कारण सड़क निर्माण और बिजली कनेक्शन के लिए अनुमति नहीं मिल पा रही है।
इस कारण ग्रामीणों को परेशानी होती है। विधानसभा चुनाव के समय भी ग्रामीणों को पहाड़ी रास्ता तय कर मतदान करने जाना पड़ा (CG News) था।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: लोकसभा चुनाव के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Raipur में पुलिस ने जब्त किए आलू की बोरियों के बीच से 50 लाख कैश
मतदाताओं की समस्याओं का रखेंगे ध्यान
जनपद सीईओ साय ने बताया कि, ग्रामीण पहाड़ी रास्ते से बूथडीह मतदान केंद्र में आते हैं। इस साल भी वहीं मतदान होगा। हम कोशिश करेंगे कि मतदान के लिए उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
ये खबर भी पढ़ें: CG Lok Sabha Chunav: वोट डालने वालों के लिए शानदार ऑफर, सोना, कंप्यूटर और कई चीजें खरीदने पर मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट
मतदान केंद्र बनाने नहीं भेजा प्रस्ताव, नड्डा की आज आमसभा
बचवार गांव के लिए अलग से मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव बलरामपुर जिला प्रशासन की तरफ से भेजा ही नहीं गया है।
वहीं, कोरिया जिले में 5, 12 और 23 मतदाताओं के लिए अलग से मतदान केंद्र बनाए (CG News) गए हैं।
बता दें कि, सरगुजा लोकसभा सीट में 7 मई को वोटिंग होगी। यहां से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज और कांग्रेस से शशि सिंह प्रत्याशी हैं।
यहां आज यानी रविवार को बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आमसभा करेंगे।