CG News: आंख में मिर्ची झोंक ले उड़े 60 हजार, घटना सीसीटीवी में कैद

CG News: जिले के अकलतरा के मिनी माता चौक के पास किसान राइस मिल के आफिस से दो लुटेरों ने राइस मिल के कर्मचारी के साथ दिन दहाड़े लूटपाट की।

Lucknow Fire News: लखनऊ में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 5 लोग जिंदा जले

CG News: जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा के मिनी माता चौक के पास किसान राइस मिल के आफिस से दो लुटेरों ने सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस मे आकर राइस मिल के कर्मचारी दिन दहाड़े लूटपाट की। किसान राइस मिल में मुंशी का काम करने वाले राखी कुमार कश्यप लगभग 11 बजे आफिस में हिसाब-किताब कर रहें थे।

उसी समय दो लुटेरों ने आकर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और दराज और बैग में रखे छह लाख साठ हजार नगदी को लूट कर ले गए।

घटना सीसीटीवी में कैद

दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद हो गये है । विदित हो कि इसके पूर्व भी लगभग माह भर पूर्व थाने से महज पांच सौ मीटर दूर गुरुरुघासी चौक के बिल्कुल सामने शिक्षक राजेश देवांगन के घर सात लाख की डकैती हुई थी उसके बाद अकलतरा के एस बी आई से लगभग 60 हजार रुपए से भरा पर्स भी पार कर दिया गया था अभी तक इन चोरियों का पर्दाफाश नहीं हो पाया है कि अकलतरा पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने दिनदहाड़े इस लूट को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें: 

MP News: 15 सितंबर तक आ सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची, IAS अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी

CG Elections 2023: विधानसभा चुनाव निपटाने में बस्तर फाइटर्स देंगे अपना सहयोग, मतदान प्रक्रिया को बाधित करने से पहले सोचेंगे नक्सली

New Parliament Building: 19 सितंबर से नए संसद भवन में कामकाज का श्रीगणेश करेंगे सांसद, बुलाया विशेष सत्र भी

PM Modi Jakarta Visit: 7 सितंबर को जकार्ता की यात्रा पर रहेगें पीएम नरेंद्र मोदी, इन सम्मेलन में लेगे हिस्सा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article